घर पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला व्यक्ति का शव : पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत:-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड घंसौर के अंतर्गत आने वाले कहानी ग्राम में घर पर फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति का शव लटकते मिला है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार दलसिह उइके उम्र 55 साल काच्छी मोहल्ला के शव को घर के सामने वाले कमरे पर फांसी के फंदे पर लटकते परिजनों व पड़ोसियों ने देखा। जिसकी सूचना घंसौर पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। साथ ही पुलिस परिजनों और आसपास के लोगो से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। व्यक्ति की मृत्यु किन कारणों से हुई है। घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी का कहना है कि सूचना मिली थी कहानी ग्राम में एक व्यक्ति फाँसी के फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जांच की जा रही है।