भोपाल में हवाई फायर करने वाला बदमाश ‘मछली’ गिरफ्तार

भोपाल में हवाई फायर करने वाला बदमाश ‘मछली’ गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
भोपाल, यशभारत: शहर की पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसने पैसों के विवाद को लेकर हवाई फायरिंग की थी। आरोपी की पहचान फैजान अली खान उर्फ ‘मछली’ के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली और तलैया थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दानिश बेग ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर की देर रात करीब 1 बजे वह अपने भाई सारिक बेग और एक दोस्त के साथ घर के सामने बैठे थे। तभी फैजान उर्फ मछली अपने दो साथियों के साथ एक्टिवा पर आया। आरोपी ने सारिक बेग से लिए गए 1.5 लाख रुपये को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब दानिश और उनके भाई ने उसे रोका, तो फैजान ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया। जान बचाने के लिए तीनों वहां से भागने लगे, जिससे उन्हें चोटें आईं। भागते हुए फैजान ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार फरार आरोपी फैजान को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कई थानों में दर्ज हैं फैजान पर केस
गिरफ्तार किए गए बदमाश फैजान अली उर्फ मछली का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उस पर तलैया, ऐशबाग, निशातपुरा, और इंदौर के लसूड़िया थाने में मारपीट, धमकी देने और आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, यह आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है।






