घमापुर दुर्गा पंडाल के पास युवक को चाकुओं से गोदा : बरगी में पकड़वाई थी दारू, बदला लेने दिया वारदात को अंजाम
पीडि़त अस्पताल में भर्ती, सभी आरोपी फरार, पुलिस जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के मयूर कला मंदिर चुंगी नाका के दुर्गा पंडाल में दरमियानी रात एक पुराने बदमाश ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर एक युवक को घेरकर चाकुओं से गोद डाला । घटना के बाद आरोपी चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को आनन-फानन में लहूलुहान हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पीडि़त की हालत स्थिर बताई जा रही है, तो वहीं घटना के दौरान मची चीख-पुकार में भगदड़ मच गयी थी। इसी दौरान मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
घमापुर एसआई प्रशांत शर्मा विवेचक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोलू केवट उम्र 28 वर्ष बरउ मोहल्ला का निवासी है। जो दरमियानी रात मयूरकला मंदिर दुर्गा पंडाल समिति में बैठा था। यहीं पर पुरान बदमाश लखन पटैल अपने साथियों आशीष श्रीवास व अन्य के साथ आया और गोलू से गालीगलौच करने लगा।
शक में किया प्राणघातक हमला
पुलिस ने बताया कि गोलू केवट ने पिछले दिनों बरगी में चाकू बाज लखन पटैल की दारु पकड़वाई थी, ऐसा आरोपी को शक था। जिसके बाद लखन ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को चाकुओंं से गोद दिया और मौके से फरार हो गया।
पुरान बदमाश है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी लखन के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन आरोपी में सुधार नहीं आया। पुलिस सरगर्मी से आरोपी व उसके साथियों को सरगर्मी से तलाश रही है।