जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

गौ माता के हत्यारों को मिले दण्ड : सामाजिक संगठन मे आक्रोश

मुख्यवमंत्री के नाम कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

मंडला| विगत दिनों सिवनी जिले में गौ माता की निर्मम हत्या के विरोध में मंडला के सर्व हिंदू समाज ने एकजुट होकर श्रीराम मंदिर पड़ाव एवं सराफा में आयोजित बैठक में सर्व सहमति से मंडला को पूर्ण बंद किए जाने के लिए आव्हान किया गया था। आम जनमानस के लिए अति आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। बैठक में उपस्थित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों एवं व्यापारियों ने मंडला को पूर्ण बंद किए जाने के लिए स्वैच्छिक समर्थन किया। जिला सिवनी में हुई गो हत्या के अपराधियों को मृत्यु दंड देने के साथ दोबारा कहीं भी ऐसी घटना न हो, ऐसे कुकृत्य पर पूर्ण अंकुश लगे कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन को भी अवगत कराया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी मध्यप्रदेश में गौवंश की तस्करी, गौ मांस का व्यापार और गौ वंश की हत्या करने वालों के खिलाफ त्वरित कठोर कार्यवाही किए जाने की बात की। हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही गाय को गौ माता का दर्जा दिया है। गाय से सबकी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। धार्मिक ग्रंथ और वेदों में भी गाय पूज्यनीय है, इसका उल्लेख है। इसलिए ऐसे दोषियों पर त्वरित रासुका की कार्यवाही करते हुए मृत्यु दंड दिए जाने की सबने बात की।

 

इन अपराधियों के घर को बुल्डोजर से तुरंत तोड़ा जाए साथ ही इनके सहयोगी साथियों और उनके परिवार को भी शासन की समस्त योजनाओं के लाभ से वंचित कर ऐसी सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किया है। सबका एक ही कहना दंड ऐसा मिले कि दोबारा ऐसा अपराध करने की कभी कोई सोच भी न पाए, तब ही अपराध पर पूर्ण अंकुश लग सकता है। सनातन धर्म हिंदू संगठन ने एकमत निर्णय लेते हुए प्रशासन को बताया कि अपनी इच्छा से प्रतिष्ठान को बंद किए जाने के लिए व्यापारियों से सिर्फ निवेदन किया गया था। विगत दिनों मंडला के भेंसवाही में एसपी मंडला के नेतृत्व में मंडला पुलिस प्रशासन की सकारात्मक और गौरवपूर्ण कार्यवाही की सबने तारीफ की और इसी दिन एसपी कार्यालय जाकर पुलिस प्रशासन को सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किए जाने की इच्छा जाहिर की और मंडला नगर के सभी सहयोगी 3 बजे बड़ चौराहा से पैदल कलेक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपना संदेश दिए कि मंडला जिला एक धार्मिक नगरी है। पूरे जिले में गौवंश की हत्या, गौवंश की तस्करी, गौ मांस का विक्रय, गौ मांस को खाना सभी जघन्य अपराध की श्रेणी के अंतर्गत माना जाता है। इस मंडला धार्मिक नगरी में भविष्य में कभी भी ऐसा न हो।

प्रशासन हमेशा सक्रिय रहकर कार्यवाही करे वरना समूचा हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा। बैठक में उपस्थित सभी ने ज्ञापन के माध्यम से मंडला में गौ माता चौक बनाए जाने,  की बात रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button