काले जादू से लाडले की मौत! : पीडि़त पिता पर तांत्रिक ने बरसाए लठ, फोड़ दिया सिर
पनागर थाने में मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना के सिंघलदीप में एक युवक की मौत हो गई थी। पीडि़ता पिता को शक था कि मोहल्ले में रहने वाले जीतेन्द्र ने कालेजादू की क्रिया की है। यह कहने पर जीतेन्द्र आगबबूला हो गया और पीडि़त पिता पर ताबड़तोड़ लठ से हमला कर सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार महेंद्र कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका बेटा कुछ दिन पूर्व ख़त्म हो गया था। उसे शक था की पड़ोस में रहने वाला जीतेन्द्र कोल जादू टोना करता है इसलिए वह ख़त्म हुआ है । देर रात जब महेंद्र ने जीतेन्द्र से जब इस बात का जिक्र किया तो वह भड़क गया और उसने गाली गलोच करते हुए डंडा उठाकर महेंद्र के सिर पर मार दिया। जिससे खून की धार लग गई और वह बेहोश होकर वही गिर पड़ा । पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।