SPMCHP231-2 Image
देश

आईजी, कलेक्टर, एसपी और कमिश्नर की मौजूदगी में केक काटकर मनाई गई यशभारत की सालगिरह, सांध्य दैनिक यशभारत का सफलतम 19 वे वर्ष में प्रवेश

जबलपुर। आपके प्रिय अखबार यशभारत ने आज 18 वर्षों का सफर तय कर 19 वे वर्ष में कदम रखा। इस खास मौके को यशभारत कार्यालय पहुंचकर यादगार बना दिया जबलपुर रेंज के आईजी अनिल कुशवाहा, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने। हर्ष और उत्साह के माहौल में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला के साथ केक काटकर समूचे यशभारत परिवार को वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी और यशभारत की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। अधिकारियों ने यशभारत की निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि अखबार की प्रतिबद्ध टीम ही संस्थान की पहचान है। खबरों की क्रांति के नए दौर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी यशभारत ने अपनी अलग पहचान हासिल कर ली है।

गौरतलब है कि संस्कारधानी की धरती पर वर्ष 2007 में लाखों पाठकों की भावनाओं के अनुरूप यशभारत का प्रकाशन शुरू किया गया था। जबलपुर के साथ कटनी, भोपाल, नरसिंहपुर, मंडला और सिवनी संस्करणों की पूरी श्रृंखला के साथ यशभारत को यह मुकाम आप सबके प्यार और स्नेह की बदौलत हासिल हुआ है। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सालगिरह के इस मौके पर स्टाफ के सभी सदस्यों से मुलाकात भी की। इस मौके पर समूह संपादक आशीष सोनी, संपादक अम्बरीष तिवारी, स्थानीय संपादक प्रवीण अग्रहरि और भोपाल संस्करण के स्थानीय संपादक सूर्यकांत चतुर्वेदी, ग्रुप जीएम रवि चौबे, जीएम अकाउंटिंग आशीष तिवारी, प्रबंधक सुरेश वर्मा, कटनी संस्करण से आशीष रैकवार, संजय खरे, कृष्णकुमार ठाकुर, आलोक त्रिपाठी, मनीष गुप्ता समेत समूचा यशभारत परिवार मौजूद रहा।Screenshot 20250131 143457 WhatsApp2 Screenshot 20250131 143601 WhatsApp2 Screenshot 20250131 171317 Photos2 Screenshot 20250131 143547 WhatsApp2 Screenshot 20250131 095345 WhatsApp2 Screenshot 20250130 220353 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
SPMCHP231-2 Image