SPMCHP231-2 Image
देश

पीएम मोदी बोले- 22 जनवरी को मत आओ अयोध्या, घर में ही राम-नाम की ज्योत से मनाओ दीपावली

अयोध्या। शनिवार को अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर पूरे देश से अपील की है। इस बार अपील यह है कि 22 जनवरी को लोग अयोध्या न आएं। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दौरान यहां लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से यह अपील की है।

एक दिन बाद नया साल, 23 दिन बाद नए युग की शुरुआत
पूरी दुनिया जहां 31 दिसंबर की रात नए साल के आगमन पर जश्न में डूबने को तैयार है तो वहीं राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के समारोह के आगे नए साल के जश्न की तैयारियां फीकी लग रही हैं। देश के ज्यादातर सनातनी नए साल की बजाए 22 जनवरी को जश्न की तैयारी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नया साल तो हर साल मनाया जाता है लेकिन रामजन्मभूमि पर अखिल ब्रम्हांड के महानायक मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा चिरकाल के लिए होने जा रही है। इस अवसर को अविस्मरणीय बनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने की यह अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा निवेदन है कि 22 जनवरी को अयोध्या न आएं। हमें कोई ऐसा काम नहीं करना है कि जिससे प्रभु श्रीराम को तकलीफ हो। उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों से 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में राम नाम की ज्योत जलाकर दीपावली मनाने का संदेश दिया है।

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image