पन्ना: वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का शाखा प्रभारी लोकायुक्त ट्रेप में फंसा
₹5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पन्ना। पुलिस महानिदेशक (लोकायुक्त) श्री योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर लोकायुक्त पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में सागर लोकायुक्त इकाई ने बुधवार, 14 मई 2025 को पन्ना जिले के अमानगंज में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के एक शाखा प्रभारी को ₹5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक अनमोल रावत निवासी वार्ड नं. 5 अमानगंज, जिला पन्ना ने सागर लोकायुक्त इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के अमानगंज शाखा प्रभारी जितेंद्र कुशवाहा (पिता स्व. श्री रघुराज सिंह कुशवाहा) उनके वेयरहाउस में स्टेक/रैक लगवाने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत राशि की मांग कर रहे थे।
आवेदक अनमोल रावत के मुताबिक, आरोपी जितेंद्र कुशवाहा दिनांक 10 मई 2025 को ₹5 हजार रिश्वत के तौर पर पहले ही ले चुके थे। शेष ₹5 हजार की राशि आरोपी द्वारा आज दिनांक 14 मई 2025 को कटनी रोड स्थित आलोक वेयरहाउस में ली जानी थी।
शिकायत सत्यापन के बाद, लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आलोक वेयरहाउस पर दबिश दी। आरोपी जितेंद्र कुशवाहा जैसे ही आवेदक से शेष ₹5 हजार की रिश्वत राशि ले रहा था, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह सफल ट्रेप कार्रवाई निरीक्षक रोशनी जैन के नेतृत्व में की गई, जिसमें निरीक्षक के.पी.एस. बैन सहित लोकायुक्त स्टाफ के अन्य सदस्य भी शामिल थे।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई से वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और अन्य विभागों में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।