मध्य प्रदेशराज्य

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार : 34 लाख 50 हजार का मशुरका जप्त

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के छपारा और धूमा में हुई चोरी का आज पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि धूमा में 18 एवं 19.जून की रात अज्ञात आरोपीयो के द्वारा संजय ज्वेलर्स घूमा में सोने चांदी के जेवर, नगदी एवं मोटरसाइकिल चोरी कर भाग गये थे। संजय चौकसे और भगवान दास ककोड़िया की रिपोर्ट पर पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया और अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी शुरू की गई।

दूसरा मामला छपारा का है जहां 23 एवं 24 जून की रात को अज्ञात आरोपीयो के द्वारा ज्वेलरी शॉप एवं सूने घर में ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवर चोरी कर भाग गये थे।जहां भगवानदास सोनी और टेकचंद भारती पिता फंदीलाल भारती की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया और अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी शुरू की गई। जांच दौरान पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से अज्ञात आरोपीयों के सबंध में साक्ष्य एकत्रित किये गये थे। जिसके आधार पर पुलिस टीम को जिला ग्वालियर रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा ग्वालियर में स्थानीय पुलिस की मदद एवं तकनीकी आधार पर 3 आरोपीयों एवं 1 नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर धूमा और छपारा में ज्वेलरी शॉप और सूने मकान में सोने-चांदी के आभूषण और नगदी रुपये और मोटर साईकिल चोरी कर चोरी कर करना स्वीकार किया गया।जिनसे हथियार जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपीयो को पुलिस रिमाण्ड में लेकर पूछताछ जारी है। फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी जारी है।

आरोपी घटना करने के पहले उस क्षेत्र में घूमकर रैकी कर लेते है, जिस घर/ दुकान में चोरी करना होता है उसको चिन्हित कर लेते है, फिर देर रात्रि ताले तोडकर चोरी करते है।

 

ये गए गिरफ्तार:-

1.सुलतान सिंह पिता नाहर सिंह उम्र 50 साल निवासी खेड़ा थाना बिजोली जिला ग्वालियर

 

2.विनेश सिंह कुशवाह पिता कन्हैयालाल कुशवाह उम्र 21 साल निवासी सिरसोद थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर

 

3.ब्रजमोहन कुशवाह पिता मानसिंह कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिरसोद थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर

4.विधि विरोधी बालक उम्र 17 साल 06 माह निवासी डोंगरपुर ताल थाना बिजोली जिला ग्वालियर।

बलेनो कार कीमती करीब 10 लाख रूपये।बोलेरो कार कीमती करीब 18 लाख रूपये,11 किलो ग्राम नयी और पुरानी चांदी कीमती करीब 11 लाख रूपये,एक देशी कट्टा और 5 नग राउंड कीमती करीबन 50 हजार रूपये,5.सोने के आभूषण कीमती करीब 5 लाख रूपये।

कुल बरामद मशरूका 34 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया गया।

इस कार्यवाही में अपूर्व भलावी एसडीओपी लखनादौन, निरीक्षक मोहनीस सिह वैस थाना प्रभारी बरघाट,निरीक्षक खेमेन्द्र जैतवार थाना प्रभारी छपारा,सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघन पटले थाना प्रभारी धूमा, सहायक उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा,आरक्षक अरूण पटेल,नेक सिह,भैय्यन अंसारी, थाना छपारा से-उपनिरीक्षक सुक्कूलाल उड़के,प्रधान आरक्षक मूल सिह उड़के,आरक्षक गजानंद वर्मा, रामनरेश, थाना लखनादौन से आरक्षक नवनीत पाण्डेय थाना बरघाट से शेखर बघेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिवनी से प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, सायबर सेल सिवनी से सउनि देवेन्द्र जायसवाल,आरक्षक अजय बघेल,विनय चौरिया और पुलिस थाना बिजोली जिला ग्वालियर से आरक्षक अरूण पवैया शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button