
सागर के राहतगढ़ में घर में खेलते समय 9 साल बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई। बैटरी में इतना तेज धमाका हुआ कि बच्चे के हाथ की दो उंगलियां फटकर अलग हो गईं। ब्लास्ट की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि शहजाद इलेक्ट्रॉनिक खिलौने और पुरानी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। इलेक्ट्रॉनिक खिलौने के तार बैटरी से टच हो गए, जिससे ब्लास्ट हो गया। मंगलवार को शहजाद की गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रैफर कर दिया गया है।
घायल शहजाद के चाचा जहीर ने बताया कि, सोमवार को समय शहजाद घर पर अकेला था। सभी घर से बाहर काम पर गए थे। शहजाद मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया।