जबलपुरमध्य प्रदेश
हकला ने करीम को घोंप दी चाकू : पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाकर किया वार

जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल अंतर्गत पंप हाउस के पास पुरानी रंजिश को लेकर हमलावर हकला ने युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार मोहम्मद करीम 30 वर्ष निवासी सुब्बाशाह आदर्श स्कूल के पास हनुमानताल ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने काम से पम्प हाउस जा रहा था, रास्ते में पम्प हाउस निवासी हसीब हकला मिला और पुरानी बात को लेकर गालीगलोज करने लगा , उसने गालियां देने से मना किया तो चाकू से कमर में हमला कर घायल कर दिया। आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया तो हसीब हकला जान से मारने की धमकी देेते हुये भाग गया।