जबलपुरमध्य प्रदेश
स्वास्थ्य विभाग की पेंशन शाखा का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार
समयमान व वेतनमान के मामले में विभाग के ही कर्मचारी से मांगी थी रिश्वत

जलबपुर, यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने जिला अस्पताल की पेंशन शाखा पदस्थ लिपिक राहुल मिश्रा को 8000 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। लिपिक राहुल मिश्रा ने समयमान व वेतनमान बढ़ाने के लिए विभाग के ही कर्मचारी संदीप यादव से रिश्वत मांगी थी। संदीप यादव बडवारा स्वास्थ विभाग में पदस्थ है तथा उसने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त से की थी। जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त की टीम आज कटनी पहुंची और सीएमएचओ ऑफिस में कारवाई करते हुए लिपिक राहुल मिश्रा को रिश्वत की प्रथम किश्त लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की कारवाई जारी थी।