स्वच्छता को लेकर कलेक्टर की अनूठी पहलः साकारात्मक फीडबैक मिलने पर स्कूलों को मिलेगी 10-10 हजार की राशि
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को जनाभियान का रूप दिया जायेगा - कलेक्टर

जबलपुर, यशभारत। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को गति देकर जनाभियान का रूप देने आज कलेक्टर डाॅं. इलैया राजा टी एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने मानस भवन के प्रेक्षागृह में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ सैकड़ो शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से संवाद किया। स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में आज कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने स्वच्छता के महत्व को बतलाते हुए स्वच्छता अभियान को जनाभियान बनाने की दिशा में कार्य करने प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के सभी मापदण्डों से अवगत कराते हुए प्रत्येक शनिवार को 2 घंटे स्वच्छता अभियान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने जैसे – सफाई श्रमदान, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता भाषण प्रतियोगिता, के निर्देश दिये तथा इस स्वच्छता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी ने यह भी घोषणा की कि जिन स्कूलों के द्वारा अधिक से अधिक साकारात्मक फीडबैक भरवाए जायेगें। उन स्कूलों को 10-10 हजार रूपये का इनाम देकर पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से यह भी आव्हान कर बताया कि स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी लोग अपने घरों, घरों के आस-पास एवं स्कूल परिसरों में स्वच्छता का वातावरण स्वयं के श्रमदान से बनाएं ताकि अन्य लोगों में भी यह संदेश जाये और स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2022 जनाभियान का रूप ले सके।
कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी ने स्वच्छाता श्रमदान, स्वच्छता प्रतियोगिता, के साथ साथ स्वच्छता रैलियॉं भी निकालने और रैलियों के दौरान आमजनों, एवं व्यापारियों, की भागीदारी कर उन्हें भी स्वच्छता के महत्व को बतलाकर जागरूक करने की दिशा में कार्य करने की अपील की। उन्होंने सभी बच्चों से आवेदन फार्म भरवाने तथा अभिभावकों से भी फीडबैक फार्म भरवाकर जमा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा गीतारानी फिल्म और राजा विक्रम बेताल की कहानी सुनाकर भी उत्साहवर्धन किया और कहा कि जिस तरीके से शिक्षिका गीतारानी ने स्कूल के वातावरण को अपनी इच्छाशक्ति से परिवर्तित किया और समाज को संदेश दिया उसी प्रकार से आप सभी अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत कर लोगों की आदत में बदलाव करने और स्वच्छता को अपनाने की दिशा में हृदय परिवर्तित कर सकते हैं। इससे अवश्य ही जबलपुर स्वच्छता में नम्बर वन स्थान प्राप्त करेगा।
इस दौरान अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण कर वायुदूत एप में अपलोड करने के निर्देश दिये। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त संभव अयाची, एवं गजेन्द्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।