सीएम ने हर मृतक परिवार को दिए 4 लाख, विधायक सन्दीप जायसवाल ने दिए 25 – 25 हजार

कटनी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा के ग्राम जुहली में कुंये में सबमर्सिबल पंप लगाने उतरे चार लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। विधायक सन्दीप जायसवाल के प्रयासों से सीएम ने शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने किसान द्वारा अपने खेत के कुएँ में सबमर्सिबल मोटर पंप लगाते समय जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में 4 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन के समाचार को हृदयविदारक बताते हुए शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
■ विधायक ने भी दिए 25 – 25 हजार
विधायक सन्दीप जायसवाल ने भी हादसे के पीड़ित सभी चारों परिवारों को तात्कालिक सहायता के तौर पर 25- 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि संकट के समय में वे दुखी परिवारों के साथ हैं।