जबलपुरमध्य प्रदेश
सिहोरा हत्याकांड : शराब के नशे में धुत होकर दोस्त को उतारा था मौत के घाट

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के गढ़िया मोहल्ला में 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाली घटना में उसके दोस्त का ही नाम सामने आया है पुलिस द्वारा वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अंकित ठाकुर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है पुलिस ने ऐसी उम्मीद जताई है कि आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगा।
पुलिस के अनुसार गढ़िया मोहल्ला का रहने वाला शिवम ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर एवं आरोपी अंकित ठाकुर दोनों का गहरा दोस्ताना था घटना की रात अंकित ठाकुर ने जमकर शराब पी और उसके नशे में धुत होकर शिवम ठाकुर के साथ गाली गलौज करने लगा जिसका शिवम ठाकुर ने विरोध किया तो अंकित ठाकुर ने अपने पास रखा चाकू निकालकर शिवम के ऊपर दनादन आधा दर्जन बार किए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया घटना के दूसरे दिन जैसे यह खबर मोहल्ले के लोगों को लगी तो सनसनी फैल गई घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी थी पीड़ित पक्ष एवं मौके पर मिले तमाम सबूतों के आधार पर पुलिस ने अंकित ठाकुर के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।