
जबलपुर यशभारत। सरस्वती घाट के ऊपर नौका विहार के पास एक अज्ञात महिला की लाश धुआंधार की ओर से बहते हुए चट्टान में फंस गई लाश को फंसे हुए जब कुछ लोगों ने देखा तो इस घटना की सूचना पुलिस को काफी देर पहले दी गई जिसके 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की तलाश में जुटी हुई। महिला कहां की है और यह घटना किस कारण से घटित हुई है यह अभी अज्ञात है जानकारी के मुताबिक महिला की लाश चट्टान से निकलकर नीचे की ओर गौ बच्छा घाट की ओर बहती जा रही है। उक्त घटना की जानकारी लगते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस सरस्वती घाट से नीचे की ओर रवाना हुई है लाश मिलने के बाद ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी मिल सकेगी कि मृतका कहां की रहने वाली है।