सनसनीखेज खुलासा : पुत्र और उसका साथी ही निकला चोर, चोरी गये पूरे जेवरात बरामद

नरसिंहपुर , यशभारत। चीचली पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों के गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया है। थाना चीचली अंतर्गत 5 फरवरी 2025 को प्रार्थी पार्वती बाई हरिजन पति अन्नीलाल हरिजन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम ढाना थाना चीचली नरसिंहपुर ने रिपोर्ट की थी कि 26 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर ने इसके घर की कोठी में रखे चांदी के 8 लच्छे, चांदी का 1 कड्डोरा, 1 सोने की मोहनमाला, 1 सोने की पांचाली चोरी करके ले गया। जिसमें धारा 305, 331 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों एवं तकनीकी माध्यमों से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप प्रार्थीया के पुत्र कुलदीप अहिरवार से पर संदेह होने पर उससे हिकमत अमली से पूछताछ की गईए जिसने अपने पड़ोसी दीनदयाल अहिरवार के साथ घटना करना स्वीकार किया।
आरोपी कुलदीप अहिरवार व दीनदयाल अहिरवार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जेवरात चोरी कर नदी किनारे झाडिय़ों में छिपा दिए है जिनके बताए अनुसार नदी के किनारे झाडिय़ों के पास चोरी गया मशरूका चांदी के 8 लच्छे, चांदी का 1 कड्डोरा, 1 सोने की मोहनमाला, 1 सोने की पांचाली कीमत करीबन 1,27,104 रूपए को जब्त किया गया है।