सड़क दुर्घटना में मुआवजा को लेकर कार्यशाला : पावर प्वाईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कर्मियों को दी गई जानकारी


जबलपुर, यशभारत। होटल कल्चुरी में सड़क दुर्घटनाओं में पीडि़त को त्वरित न्याय, मुआवजा राशि दिलाने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें पावर प्वाईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में पीडि़त व उनके उत्तराधिकारी को क्षतिपूर्ति की मुआवजा राशि मिल सके। जिसको लेकर कल्चुरी होटल में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की एक कार्यशाला का आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवीन कुमार सक्सेना प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला जबलपुर एवं विशिष्ट अतिथि रविन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जिला जबलपुर तथा एसपी द्वारा दीप प्रज्जलित कर शुभारंभ किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल ने मुख्य एवं माननीय विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में विवेचना एवं मुआवजा राशि समय पर दिलाये जाने के सम्बंध में पावर प्वाईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी।