“शासकीय स्कूलों के बच्चों का प्रथम दिवस ओलंपियाड परीक्षा संपन्न”पूरे जिले के बच्चों ने उत्साह पूर्वक की सहभागिता

जबलपुर – राज्य शिक्षा केंद्र के तत्वाधान में पूरे मध्यप्रदेश में दो दिवसीय ओलंपियाड परीक्षा 23 एवम 24 फरवरी को संपन्न होना है, जबलपुर जिले में कलेक्टर महोदय जबलपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जबलपुर के मार्गदर्शन में जबलपुर में प्राथमिक स्तर , कक्षा 2 से 5 का परीक्षा केंद्र शासकीय व्यवहार बाग कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर जिसमें 505 बच्चों का लक्ष्य था जिसमें 13 छात्र कक्षा दो एवं 3 के अनुपस्थित रहे । माध्यमिक स्तर का परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर रहा, जिसमें प्रश्न मंच तथा हिंदी विषय में 505 छात्र दर्ज थी जिसमें लगभग 500 छात्र उपस्थित रहे परीक्षा की मॉनिटरिंग हेतु राज्य शिक्षा केंद्र से जिला प्रभारी उपस्थित रहे श्री राजेश बरसैया जी जिला प्रभारी ने लगातार दोनों केंद्रों का निरीक्षण किया परीक्षा दो पारियों में संचालित थी , जिला प्रभारी एवम जिला परियोजना समन्वयक श्री योगेश शर्मा के साथ लगातार दोनों पारियों में निरीक्षण किया जबलपुर जिले में 30 बसों के माध्यम से छात्र सभी जनपद शिक्षा केंद्रों से उपस्थित रहे प्रत्येक बस में एक शिक्षक तथा एक महिला शिक्षक साथ में थी एमएलबी केक में केंद्र केंद्र अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा तथा व्यवहार बाग मैं श्री सुनील कुमार शर्मा रहे त्यौहार बाग में नोडल अधिकारी श्री अजय रजक से तथा व्यवस्था के संबंध में एमएलबी में नोडल अधिकारी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव रही जिला शिक्षा केंद्र से श्री प्रेम नारायण तिवारी, घनश्याम बर्मन ,मोनिका एकता छाया राज श्री ओ पी सिंह सभी बीआरसीसी बीएसी, सीएसी व्यवस्था में उपस्थित रहे