इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शराब पीने से रोका तो CSP को पीटा:पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर जूनियर डॉक्टरों को पीटा, बचने के लिए छत पर भागते दिखे जूडा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

ग्वालियर में बुधवार काे पुलिस और जूनियर डॉक्टर (जूडा) आपस में भिड़ गए। यह हालात जूडा द्वारा CSP के साथ की गई अभद्रता के बाद बने। मंगलवार रात को सड़क पर कार में बैठकर शराब पी रहे जूडा काे जब CSP ने रोका ताे आरोपियों ने उनकी गाड़ी की चाबी छीनकर टायर पंक्चर कर दिया। इतना ही नहीं उनका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया और उनके गनर से मारपीट भी की।

इसके बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने हॉस्टल पर दबिश देते हुए जूडा काे खींचकर निकाला और थाने ले गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई छात्र हॉस्टल की छत पर भागते नजर आए।

CSP को जूनियर डॉक्टरों ने घेरा
ASP शहर मृगांखी डेका ने बताया कि रात 2 बजे CSP मुरार ऋषिकेश मीणा रात्रि गश्त पर निकले थे। मेडिकल कॉलेज रोड पर कुछ लड़के कार खड़ी करके शराब पी रहे थे। उन्होंने जब लड़कों को रोकने की कोशिश की तो वे कार लेकर रविशंकर हॉस्टल में घुस गए। वे जूनियर डॉक्टर थे।

CSP के हॉस्टल में गाड़ी लेकर दाखिल होते ही अन्य जूनियर डॉक्टर भी हॉस्टल से बाहर आ गए। उन्होंने सबसे पहले गाड़ी की चाबी छीनी और टायर पंक्चर कर दिया। इसके बाद CSP से उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। CSP को बचाने आए गनर को मेडिकल छात्र खींचकर अंदर ले गए और बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। वायरलेस सेट पर सूचना मिलते ही रात गश्त पर निकले अन्य थाना प्रभारी और फोर्स मौके पर पहुंचे, उन्होंने गनर को बचाया।

आरोपी मेडिकल छात्रों को पकड़ने के लिए सुबह भारी संख्या में पुलिस बल हॉस्टल पहुंचा।

पुलिस के डंडे से बचने के लिए छतों से भागे, CSP का मोबाइल सीवरेज चैंबर में मिला
हंगामे के दौरान मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन और हॉस्टल वार्डन भी पहुंचे। पुलिस ने प्रबंधन से छीना मोबाइल और चाबी वापस करने और दोषी जूनियर डॉक्टरों को सुपुर्द करने को कहा। साथ ही कानून के अनुसार ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।सुबह 5 बजे तक भी जब प्रबंधन नहीं माना तो CSP ने आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद मामला DGP तक पहुंचा। कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल हॉस्टल पहुंचा।

पुलिस हॉस्टल कमरे से जूडा को खींचकर बाहर निकालने लगी। पुलिस के तेवर देखकर हॉस्टल में हंगामा मच गया। डंडा चलता देख जूडा छत की ओर भागे। वे बचने के लिए आसपास की छतों पर कूदने लगे। इस दौरान कुछ छात्र गिरकर घायल भी हुए। पुलिस ने भी भाग रहे छात्रों को दौड़ाकर पीटा। छीना हुआ मोबाइल और गाड़ी का चाबी सीवरेज चैंबर में मिली।

पुलिस के दबिश देने के बाद मेडिकल छात्र छत से भागते दिखे।
पुलिस के दबिश देने के बाद मेडिकल छात्र छत से भागते दिखे।

छात्रों को हॉस्टल से निकालकर थाने ले गए
गनर की शिकायत पर झांसी रोड थाने में बलवा और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। 6 से ज्यादा मेडिकल छात्रों को हिरासत में लेकर उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। ASP शहर मृगांखी ने बताया कि बार-बार दोषी जूडा से बाहर आने को लेकर अनाउंस किया गया, पर वे नहीं आए। हॉस्टल परिसर में गंभीर अपराध हुआ है, इसलिए जूडा को हॉस्टल से निकालकर थाने ले जाया गया है। जांच में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स को पुलिस पकड़कर थाने ले गई।
कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स को पुलिस पकड़कर थाने ले गई।

डकैती का केस दर्ज, जूडा ने दी हड़ताल की धमकी
पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ डकैती की धारा में केस दर्ज किया है। तनाव काे देखते हुए मौके पर SSP अमित सांघी, मेडिकल कॉलेज के डीन समेत करीब 100 से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद हैं। छात्र गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भी मामले में चुप है, लेकिन सूत्रों की माने ताे जूनियर डॉक्टर हड़ताल की तैयारी में जुट गए हैं। सूचना यह भी है कि अस्पताल में ड्यूटी कर रहे जूनियर डॉक्टर भी वहां से निकल चुके हैं।

आरोपी मेडिकल छात्रों ने CSP का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसे सीवरेज चैंबर फेंक दिया था।
आरोपी मेडिकल छात्रों ने CSP का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसे सीवरेज चैंबर फेंक दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button