शराब के नशे में कहा- आसमान में घूमने जाना है और लगा ली फांसी, बेटे को खोकर चीख पड़े परिजन….

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के शंकर शाह नगर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शराबी युवक को आसमान में घूमने की धुन सवार हो गयी। जिसके बाद उसने नशे में धुत्त होकर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब देर रात अपने बेटे को फंदे पर झूलता हुआ देखा तो चीख पड़े। जिसे फांसी से उतारकर तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
गोरखपुर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनीष सोधिया ने पुलिस को सूचित किया कि अजय पिता फूलचंद डुमार 20 साल निवासी शंकर शाह नगर रामपुर ने देर रात अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार सो रहा था, लेकिन युवक के कमरे से आवाज सुनकर परिजन दौड़े और दरबाजा खोलकर देखा तो युवक फंदे पर लटका मिला। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने कहा- शराब का था आदी
प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस ने बताया कि परिजनों के लिए कथन में यह बात सामने आई है कि युवक शराब का आदी था और जिस वक्त यह घटना हुई, युवक शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस पड़ताल जारी है।