जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
रेलवे बोर्ड सदस्यों की मीटिंग: बोर्ड के सदस्य डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा जबलपुर से रायपुर चले एक नई ट्रेन

जबलपुर, यशभारत। रेल्वे बोर्डं के चेयरमैन पीके कृष्णदाश के साथ रायपुर डिवीजन के रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया । डॉक्टर अभिलाष पांडेय रेल्वे बोर्डं मेंबर ने बताया कि निरीक्षण के बाद डी आर एम श्याम सुंदर गुप्ता और रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेल प्रबंधक आफिस में मीटिंग आयोजित की गई , मेंबर्सं के द्वारा स्टेशन के लिए महत्वपूर्णं सुझाव दिए गए ,जबलपुर से रायपुर ट्रैन चलनी चाहिए , सिर्फं अमरकंटक एक्स . होने के कारण यात्रियों को बहुत असुविधा होती है इस लिए एक ट्रेन और प्रारम्भ करे रायपुर डिवीजन ताकि जबलपुर और आसपास के यात्रियों को लाभ मिल सके।