रुपयों को लेकर जीजा को साले ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा : पत्थर से सिर में किया हमला, पीडि़त घायल

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में रुपयों के लेनदेन को लेकर जीजा और साले में बहस हो गयी। जीजा ने जब साले से रुपयों का तकाजा किया तो गुस्साए साले ने पहले तो जीजा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो सिर में पत्थर पटककर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसके बाद जीजा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीडि़त जीजा की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार साले को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार 42 वर्ष निवासी चेरीताल ने बताया कि वह अपने साले मुकेश के पास अंगूठी का पैसा लेने गया था । साला मुकेश उसके साथ गालीगलौज करने लगा उसने गालीगलौज करने से मना किया तो अंगूठी के रुपये ना देने की बात करते हुए उस पर पत्थर से हमला कर सिर लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी को खोजने में जुटी है।