रीवा से जबलपुर आए जीजा-साले पर रॉड से हमला : सिर में किए ताबड़तोड़ वार, लहूलुहान हालत में अस्पताल में किया भर्ती

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के सरकारी कुआं में बेटी की तैयारियों के लिए रीवा से जबलपुर आए जीजा और साले से गालीगलौच करते हुए आरोपी ने वहीं पड़ी रॉड से सिर में ताबड़तोड़ वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़तो को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार राविन्द्र साहू 37 वर्ष निवासी सरकारी कुआं ने पुलिस को बताया कि वह जिला रीवा का रहने वाला हैे वह अपनी बेटी की शादी करने के लिये सरकारी कुआं अपने बेटे के घर आया था। वह घर पर अपने साले सुरेश साहू ओर चंद्रशेखर साहू के साथ घर पर शादी की तैयारियां कर रहा था । तभी उसका साला सुरेश साहू जो कि सरकारी कुआ में किराये के मकान में रहता है अपने घर वापस जा रहा था। तभी आदित्य कोरी जो उसी मकान में किराये से रहता है अपने कमरे से बाहर निकलकर गाली गलोज करने लगा, आवाज सुनकर आदित्य का साला संजू राजपूत भी आ गया और गाली गलोज करने लगा। उसने दोनेां को गालियां देने से मना किया तो आदित्य ने लोहे की रॉड से हमलाकर उसके सिर एवं चंद्रशेखर के सिर में वार कर दिया।