रंजिशन ड्राइवर को चाकुओं से गोदा : गुटखा लेकर लौट रहा था घर, 1 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, दूसरा फरार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के संजयनगर में पुरानी रंजिश पर गुटखा लेकर घर लौट रहे ड्राइवर से पहले तो दो युवकों ने जमकर गालीगलौच की और फिर चाकू से पेट में ताबड़तेाड़ वार कर मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, 307 सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सौरव 24 वर्ष निवासी संजयनगर अधारताल ने बताया कि वह ड्रायवरी करता है । देर रात वह गुटखा लेकर अपने घर जा रहा था, खेरमाई मंदिर के पास समीर कुशवाहा, भोला कुशवाहा मिले और गाली गलौज करते हुये दोनेा ने जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से पेट सहित पूरे शरीर में वार कर घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस की गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी भोला उर्फ आयुष कुशवाहा 19 वर्ष निवासी संजय नगर को अभिरक्षा में लेते हुये फरार समीर की तलाश जारी है।