
उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग जारी है। 16 जिलों की 59 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.18% वोट डाले गए हैं। शुरुआती घंटों में वोटर्स का उत्साह हाई रहा। मुलायम सिंह यादव के भाई 78 साल के अभय राम बाईक से वोट डालने पहुंचे। कुछ दुल्हनें भी बूथ पर दिखीं, जो विदा से पहले वोट डालने आईं। बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया।
कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग देरी से शुरू हुई।