युवा कांग्रेस नेत्री बंदना बैन राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की नव गठित कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त

जबलपुर यश भारत| युवा कांग्रेस नेत्री पूर्व राष्ट्रीय सचिव (एनएसयूआई) वंदना बैन को राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की नव गठित कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त किया गया है ।जबलपुर से छात्र राजनीति से शुरूुआत कर वंदना , राष्ट्रीय प्रतिनिधि एनएसयूआई,राष्ट्रीय सचिव एन एस यू आई एवं युवा कांग्रेस की निर्वाचित विधानसभा महासचिव और चुनाव जीतकर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस के पद पर रह चुकी हैं ।
वंदना बैन जी द्वारा पूर्व में छात्रों के लिए सेंकडो आंदोलन किए जा चुके हैं , एवं युवा कांग्रेस में भी सक्रियता से कार्य करते हुए उन्होंने संगठन को मजबूत करने का कार्य किया ।
उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए युवा नेत्री को मजबूती प्रदान करते हुए संगठन ने बेहद महत्वपूर्ण पद राष्ट्रीय राजनीति में नई भूमिका प्रदान की है ।वंदना बैन जी युवा नेता होने के साथ दलित वर्ग से आती है ।समाज में उनकी बहुत मजबूत पकड़ है ।जिस वजह से संगठन दलित चेहरे के रूप में उनको आदर सम्मान प्रदान करता रहता है । बी॰एस सी की पढ़ाई पूरी करके वंदना वेन जी ने वकालत की पढ़ाई की है ।उनकी सक्रियता सामाजिक राजनीतिक दोनो ही छेत्रो में जबलपुर।में ओर पूरे प्रदेश में है । राष्ट्रीय स्तर में अब वह जबलपुर की एवं प्रदेश की आवाज़ बुलंद करने का कार्य करेंगी| उनकी नियुक्ति पूर्व मुख्य मंत्री प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथजी के निर्देश पर ,यु॰काँ प्रभारी श्री कृष्णा अल्लवरू जी राष्ट्रीय अध्यक्ष यु॰काँ बी बी श्रीनिवास जी के द्वारा एवं विक्रांत भूरिया जी की सहमति से हुई है ।
नियुक्ति होने पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,एन एस यू आई महिला कांग्रेस सेवदल द्वारा नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया गया है