ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
युवक को न्यूड करके पीटा :मोबाइल चोरी का शक था; जलती लकड़ी से दागा, अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

गुना में एक युवक की कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की गई। उसे जलती लकड़ी से जलाने की कोशिश की गई। उसके शरीर पर फफोले आ गए। उसे इतना पीटा कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। घटना विजयपुर थाना इलाके की है। दो दिन पुरानी घटना का VIDEO अब सामने आया है। गुना SP का कहना है कि आरोपियों पर नजीर पेश करने वाली कार्रवाई करेंगे। उनको युवक पर मोबाइल चोरी करने का शक था।
मारपीट विजयपुर इलाके के लाडपुर गांव में अरविंद कलावत के साथ हुई है। आरोपी उसे घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और उसके कपड़े उतारकर पिटाई की। एक आरोपी को शक था कि अरविंद ने उसका मोबाइल चुराया है। युवक खुद को निर्दोष बताकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा। आरोपी पसीजे नहीं।