जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
तबादले के बाद भी अनूपपुर के पूर्व ASP शिवकुमार सिंह खाली नही कर रहे आवास,SDM ने पत्र लिखा; होगी बेदखली की कार्रवाई

भोपाल यश भोपाल | स्थानांतरण के बाद भी भवन खाली न करने का मामला सामने आया है इसके बाद कार्रवाई को लेकर एसडीएम ने पत्र लिखा हैl पूरा मामला अनूपपुर के पूर्व ASP शिवकुमार सिंह से जुड़ा हुआ है
जानकारी अनुसार तबादले के बाद भी अनूपपुर के पूर्व ASP शिवकुमार सिंह खाली नही कर रहे आवास,SDM ने पत्र लिख 7 दिन के अंदर आवास खाली करने को कहा,7 दिन के बाद आवास खाली न करने पर होगी बेदखली की कार्रवाई, वर्तमान asp मो.इसरार मंसूरी को आवंटित किया गया है आवास,लेकिन उन्हें अन्यत्र रहना पड़ रहा हैं l