जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक के सीने में चाकुओं से किए दनादन वार : बाइक में कट लगने की बात पर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कंचनपुर में बाइक में कट लगने के बाद दो आरोपियों ने युवक से जमकर मारपीट करते हुए ताबड़तोड़ चाकुओं से सीने में वार कर लहूलुहान कर दिया और मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार देवेन्द्र यादव 36 वर्ष निवासी न्यू कंचनपुर ने पुलिस को बताया कि बाइक से वह अपने जीजा सतीष यादव के साथ ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था । कंचनपुर दुर्गा मंदिर के पास रात 11 बज पहुंचा, तभी प्रवीण रजक, पवन रजक पल्सर बाइक में आये । इस दौरान उसकी बाइक में कट लग गया उसी बात पर दोनों उसके साथ गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो दोनो ने चाकू से सीने, पेट में हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।