मंडला lजिले के निवास थाना क्षेत्र में गत 9 अगस्त को हुई 19 वर्षीय पुष्पेंद्र पंद्राम की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्राम कापा में हुई घटना को लेकर एसपी को शिकायती आवेदन देकर जांच की मांग की है। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पिता पंसारी लाल ने बताया कि 8 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वे अपने ससुराल गए थे। अगले दिन लौटने पर उन्हें बेटे का शव फंदे पर झूलता मिला। उनका आरोप है कि घटना से एक रात पहले पुष्पेंद्र पड़ोसी संदीप, गोपाल, गुलाब सिंह और आजेश के साथ शराब पी रहा था। पुरानी रंजिश के चलते इन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची। परिजनों का आरोप है कि सूचना मिलने पर पुलिस महज 15 मिनट में लौट गई और ठीक से जांच नहीं की। पंसारी लाल का कहना है कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने मिलीभगत से मामले को दबाने की कोशिश की है। परिवार ने गुरुवार को मंडला पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोग इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
सभी पहलुओं की जांच होगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों के बयान दर्ज किए थे। शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया है, जिसमें मौत का कारण फांसी बताया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि परिवार को कोई शंका है, तो सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जाएगी।
Back to top button