पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क खोदकर भूला कैंट प्रशासन, जनता परेशान
रहवासियों ने यशभारत से कहा- कैंट प्रशासन ने अपनाया है उदासीन रवैया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर,यशभारत। करीब दो साल पहले कैंट प्रशासन के नेतृत्व में सदर की गलियों की सीमेंट सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी। इस दौरान सड़क खोदकर छोड़ दी गई जिसके बाद क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा कैंट प्रशासन से पिछले लंबे समय से मांग की जा रही थी कि रोड बनाई जाए लेकिन जब उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो हताश होकर क्षेत्रीय रहवासियों ने खुद के खर्चे पर सड़क निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया। कार्य तो शुरू हो गया लेकिन रहवासियों ने कैंट प्रशासन के उदासीन रवैये की जमकर निंदा की।
दो साल पहले बिछाई
गई थी पाइप लाइन
जानकारी के अनुसार करीब दो साल पहले सदर की गलियों की सीमेंट रोड खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई थी और जिम्मेदारों द्वारा कहा गया थास कि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क फिर से बना दी जाएगी। इसके बाद पाइप लाइन तो बिछा दी गई लेकिन आज तक वो सड़क नहीं बन पाई। जिसके कारण क्षेत्रीयजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय रहवासियों ने यशभारत से बयां किया अपना दु:ख
क्षेत्रीय रहवासी संजू, अरमान, विनय , प्रशांत ने यशभारत को बताया कि कैंट में चुनाव प्रक्रिया पिछले कई सालों से बंद है। आलम तो ये है कि केन्टोन्मेंट बोर्ड में अधिकतर जिम्मेदार अधिकारी ही मौजूद नहीं रहते हैं सभी अवकाश पर ही अधिकतर रहते हैं। और जिनके पास जिम्मा होता है वे क्षेत्रीय रहवासियों की बिल्कुल नहीं सुनते हैं। कैंट में चुनाव प्रक्रिया लंबे समय से बंद होने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का हस्तक्षेप भी अब बहुत कम हो गया है जिसने क्षेत्रीय रहवासियों के लिए और परेशानी खड़ी कर दी है।