यश भारत सागर : पहल : सागर कलेक्टर संदीप जी.आर.का फरमान : हेलमेट एवं सीट बेल्ट उपयोग के बिना कलेक्टर कार्यालय के गेट से नहीं मिलेगा वाहनों को प्रवेश, पान गुटखा और धूम्रपान भी प्रतिबंधित
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों में जनहानि से बचाव को लेकर सागर के नवागत कलेक्टर संदीप जी आर ने अपनी संवेदनशीलता को दिखाते हुए नई पहल शुरू की है।इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी करते हुए दो पहिया वाहनों पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगे होने पर ही कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पान गुटखा और धूम्रपान रोकने को लेकर भी सख्ती दिखाना शुरू किया है।
कलेक्टर संदीप जी आर ने उक्त नई पहल करते हुए कहा है कि कलेक्टर कार्यालय में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा और केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जो इस आदेश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय को धूम्रपान एवं गुटखा, तंबाकू मुक्त बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय परिसर में धूम्रपान, तंबाकू गुटखा खाता पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। इसी प्रकार सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने के लिए सभी को समझाइश दी जा रही है। सोमवार से सभी को यह आदेश अनिवार्य होगा।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यालय में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से अपील की है कि, सभी सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाकर ही कलेक्टर कार्यालय आएं और अपने को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि यह एक प्रयास है, जिससे आप सभी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि जब भी आप घर से बाहर वाहन पर निकलें तो हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाएं।