मौत के कारणों का खुलासा नहीं, जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा कंकाल : डेढ़ माह से लापता महिला का खेत में मिला कंकाल

कटनी, यशभारत। कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआनी कला में एक महिला का कंकाल मिलने के बाद अब तक मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच के लिए कंकाल को भोपाल भेजा जाएगा, जिससे मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके।
जानकारी के अनुसार कैमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुआनी कला में अभय पटेल के खेत में एक दिन पूर्व गेहूं की कटाई हार्वेस्टर से कराई गई थी। सुबह ग्रामीण खेत में पहुंचे तो महिला का कंकाल दिखाई पड़ा। कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि कंकाल में कपड़े व मोबाइल देखकर उसकी शिनाख्त जमुआनी कला निवासी संगीता कोल पति राजेश कोल 38 वर्ष के रूप में की गई है। संगीता 20 फरवरी को अचानक घर से लापता हो गई थी। उसके ससुर ने 21 फरवरी को कैमोर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
संगीता के लापता होकर कंकाल खेत में मिलने पर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। खेत में गेहूं की फसल होने के कारण शव पहले न मिलना वजह बताई गई है। हालांकि पुलिस को मृतिका के पास से मोबाइल मिला है। कंकाल में पुलिस को स्वेटर सहित गर्म कपड़े लिपटे हुए मिले है। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि 20 फरवरी को लापता होने के बाद ही उसकी मौत हुई है। इस दौरान अधिक ठंड पड़ रही थी।
डेढ़ महीने से लापता थी महिला
महिला के कंकाल के पास पाया गया महिला का सामान पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। प्राप्त सामग्री के आधार पर महिला की पहचान जमुआनी कला गांव निवासी लगभग 40 वर्षीय संगीता कोल के रूप में की गई है। महिला लगभग डेढ़ महीने पहले अचानक लापता हो गई थी। प्रारंभिक तौर पर महिला की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका पता नहीं लग सका है, पुलिस के द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए व कंकाल की जांच करते हुए प्रकरण की जांच की जा रही है। हो सकता है कि महिला की हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से खेत में लाश फेंक दी गई हो।
इनका कहना है …….
महिला का कंकाल जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट में यदि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ तो आगे की जांच के लिए कंकाल को भोपाल भेजा जाएगा। इस वारदात को लेकर सभी एंगल पर जांच की जा रही है।
अरविन्द चौबे, टीआई कैमोर