जबलपुरमध्य प्रदेश
मैं शराबी हूं यारो… सॉग्स पर ठुमके लगाने पर विवाद : शराब पीकर युवक ने मचाया कोहराम, पत्नी को रोड में घसीटा, पहुंची पुलिस

जबलपुर, यशभारत। पनागर के पिपरिया में मैं शराबी हूं यारो…सॉग पर जमकर ठुमके लगाते हुए युवक ने कोहराम मचा दिया। जब पत्नी ने विरोध किया तो जमकर गालीगलौच कर रोड पर घसीट-घसीट कर पीटा और फिर फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त पत्नी और मोहल्ले वाले थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, जिसका नशा उतरने का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ३० वर्षीय पीडि़ता निवासी पिपरिया ने बताया कि देर रात पति राजेन्द्र केवट शराब पीकर झूमते हुए आया और मोहल्ले में सभी से गालीगलौच करने लगा। उसने मना किया तो जमकर मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया है, जिसका नशा उतरने की प्रतीक्षा की जा रही है।