मेडिकल में महिला की मौत के बाद 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 16 में भर्ती नरसिंहपुर निवासी 59 वर्षीय फूलाबाई अहिरवार की मौत के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गढ़ा पुलिस के मुताबिक चिचली गाडरवारा निवासी हेमराज अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह प्राइवेट जॉब करता है। 12 मार्च को मां फूलाबाई अहिरवार (59) को लीवर संबंधी समस्या के चलते मेडिकल में भती्र कराया था। उनका वार्ड नंबर 16 में इलाज चल रहा था। बगल के बेड पर बेड इलाजरत महिला सुहागरानी अठ्ईया निवासी कोटा गढ़ा दमोह की 20 मार्च को निधन हो गया। उसके परिजन मोतीलाल अठ्ईया एम्बुलेंस के लिए परेशान थे। वार्डब्वाय के माध्यम से एक एम्बुलेंस संचालक से बात हुई तो उसने 8 हजार रुपए मांगे। जिसके बाद उसने चार हजार रुपए में एम्बुलेंस बुक करा दी। लेकिन उसके बाद आरोपियों ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी। जिसमें उसकी माँ की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।