मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले आरोपितों का जबलपुर पुलिस ने निकाला जुलूस

जबलपुर, । आमनपुर कालीमठ निवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष और उसके साथियों के साथ मारपीट करने और तोड़फोड़ करने के आरोपितों का पुलिस ने निकाला। आरोपितों को पुलिस पैदल ही थाने से काफी दूर तक ले गई। इस दौरान सड़क के आसपास उन्हें देखने वाले तमाशबीनों का हुजूम लग गया। भाजपा के रानी दुर्गावती मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के घर के बाहर मंगलवार की रात पवन झारिया ओर उसका भाई राहुल झारिया अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। जब सुरेंद्र ने उन सभी को वहां से जाने के लिए कहा, तो नाराज पवन और राहुल ने अपने साथी अभिषेक राय, सौरभ गुप्ता, छोटू राय, अमन राय, नीतेश आत्मा, रऊआ पासी और अन्य को बुला लिया। इसके बाद सभी आरोपितों ने सुरेन्द्र के ऊपर हमले का प्रयास किया। सुरेंद्र ने आरोपितों के इरादे भांपकर अपने पैर वापस खींच लिए और घर के भीतर चला गया।
अपने इरादों में नाकाम आरोपितों ने सुरेंद्र की दुकान में पथराव कर दुकान का सारा सामान नष्ट कर दिया। इसी तरह से आरोपितों ने वहां पास में ही स्थित संतोष सैनी की दुकान में भी तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने राहुल झारिया, पवन झारिया, राहुल कुमार, विकास धुर्वे व नीतेश को गिरफ्तार कर लिया है। जिनका जुलूस निकाला गया।