माँग : शुरू करो 5 संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाली शटल
रेल यात्री संघर्ष समिति 28 को जबलपुर में जीएम को सौपेगी ज्ञापन

नरसिंहपुर | गोटेगांव रेल यात्री संघर्ष समिति जिला नरसिंहपुर द्वारा 28 जून 2024 को 3 बजे कार्यालय महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में ज्ञापन सौपेगी। बरसों से रेल यात्रियों को 51673/74 इटारसी सतना शटल ट्रेन की बंद होने के कारण अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार इस ट्रेन को चालू करने की मांग की जा रही है किंतु अफसोस का विषय है कि रेल प्रशासन इस संबंध में कारगर कार्रवाई नहीं कर रहा है समिति के देवेन्द्र पंड़ा ने बताया कि इसी के संदर्भ में को शटल संदेश यात्रा रेलयात्री संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतिवेदन दिया जाएगा। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की बहुतायत आबादी रेल ट्रेक के किनारे निवास करती है।
जबलपुर रेल मंड़ल की 51673/74 इटारसी सतना सवारी शटल रेलगाड़ी पैसेन्जर ट्रेन को गरीबो का हम सफर कहा जाता है। रेल ट्रेक पर दिन भर में लगभग 125 ट्रेनों को आना-जाना हो रहा है। पर सिर्फ निषाने पर यह ट्रेन ही है कोरोना काल से बंद चल रही है लंबे समय से जनता रेलमंत्री रेल मंत्रालय रेल भवन नई दिल्ली, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड कार्यालय कक्ष नं. 256-1 रेल भवन रायसीना रोड़ नई दिल्ली, महाप्रबंधक (जीएम) पश्चिम मध्य रेल जोन मुख्यालय, जबलपुर, मंड़ल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पश्चिम मध्य रेल मंड़ल मुख्यालय, जबलपुर से मांग कर रही है कि 5 संसदीय क्षेत्र की छोटी-छोटी स्टेशनों को सुलभ यात्रा की सुविधा देने वाली गरीबों की हम सफर कोरोना के समय से बंद 51673/51674 इटारसी सतना शटल ट्रेन शुरू की जावे व जनरल बोगी बढाई जावे रेलवे द्वारा परिचालन में छोटी छोटी स्टेशनों की सुविधाओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। छोटी स्टेशनों के यात्री यहां सुविधाये बढ़ाई तो नहीं गई बल्कि पूर्व से मिल रही सुविधाएं छीन ली गई व मंहगी कर दी गई। कोरोना के समय बंद की गई सारी ट्रेन शुरू हो गई है सिर्फ 51673/51674 इटारसी सतना शटल को बंद रखा गया है।
संविधान महासभा के सदस्य पूर्व कलेक्टर सांसद स्व. हरिविष्णु साहब के द्वारा चलायी जाने वाली गाड़ी शटल को यथावत चलाये जबलपुर रेल मंड़ल की 51673/74 इटारसी सतना सवारी शटल रेलगाड़ी पैसेन्जर ट्रेन को गरीबो का हम सफर कहा जाता है। रेल ट्रेक पर दिन भर में लगभग 125 ट्रेनों को आना-जाना हो रहा है। पर सिर्फ निषाने पर यह ट्रेन ही है जिससे छोटे स्टेशन के यात्री व अपडाउनर्स इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। इस रेल खंड का सबसे बड़ा कष्ट छोटे स्टेशनो का हैं अरसे से जनप्रतिनिधि नागरिक इटारसी-सतना शटल गाड़ी यथावत चलाये जाने बावत अनुरोध करते करते थक गये पर कुर्सीनशीनों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। शटल गाड़ी को बेतुका बन्द किया गया है जिससे यात्री वृद्ध महिला छोटे बच्चे नागरिको को परेशान होना पड़ रहा है तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर शटल गाड़ी चलवाये अन्यथा जनता आंदोलन को बाध्य होगी।
इटारसी जबलपुर रेल खंड में पूर्व में कटनी तक सटल चलती थी जो सभी छोटी स्टेशनों से होकर जबलपुर उच्च न्यायालय एवं मेडिकल कॉलेज के समय पर पहुंचती थी साथ ही कटनी व्यापारिक केंद्र तक जाकर के दूसरी गाड़ी पकड़ने का माध्यम थी इसे बंद करके वर्तमान में मेमो ट्रेन चलाई गई है जिसमें डिब्बे कम है किराया ज्यादा है साथ ही सभी छोटी स्टेशनों पर जहां शटल रुकती थी। इटारसी से सतना तक 5 संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद के इटारसी से नरसिंहपुर तक के स्टेशन, मंडला का श्रीधाम करकबेल, जबलपुर के स्टेशन, खजुराहो का कटनी व सतना संसदीय क्षेत्र के स्टेशन पड़ते हैं अपडाउनर्स (डेली आने जाने वाले) व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह सबसे उपयोगी गाड़ी शटल है।
रेलवे से अपेक्षा है कि जनता के हित में उचित निर्णय लेते हुए 51673/51674 इटारसी सतना शटल ट्रेन के पुनः शुरू करने हेतु आवश्यक पहल करेंगे।51673/51674 इटारसी सतना शटल ट्रेन के पुनः शुरू करने हेतु राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित 5 संसदीय क्षेत्रों में फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद मंडला, बीडी शर्मा सांसद खजुराहो/कटनी, राज्यसभा सांसद भारत सरकार, नई दिल्ली, दर्शन सिंह चौधरी सांसद होशंगाबाद, आशीष दुबे सांसद जबलपुर, गणेश सिंह सांसद सतना से भी जनता के इस विषय को उठाने का आग्रह किया है।