मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिले 6 नए जज

जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए छह नामों के उन्नयन के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद 6 नए जज बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। मनिंदर सिंह भट्टी, डीडी बंसल, मिलिंद रमेश फड़के और अमरनाथ केशरवानी, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, दिनेश कुमार पालीवाल के नामों पर अंतिम मुहर लगाते हुए आदेश जारी किए गए है।
मालूम हो कि मनिंदर सिंह भट्टी, द्वारका धीश बंसल और मिलिंद रमेश फड़के, और तीन न्यायिक अधिकारियों, अमर नाथ केशरवानी, प्रकाश चंद्र गुप्ता और दिनेश कुमार पालीवाल के नामों की मध्य प्रदेश एचसी में जज शिप के लिए सिफारिश की गई थी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की गयी है। राष्ट्रपति की अनुमत्ति के बाद जजों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए । बता दें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से वर्तमान में 29 जज कार्यरत हैं।