मंडला की मजदूर महिला की जबलपुर में मौत : तिलहरी में एक्सिस ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मेडिकल में तोड़ा दम

जबलपुर, यशभारत। थाना गोराबाजार अंतर्गत जबलपुर मजदूरी करने बस से पति के साथ आई पीडि़ता तिलहरी में बस से उतरी और पैदल ही जाने लगी। तभी एक बेकाबू एक्सिस सवार चालक ने सीधी टक्कर मारकर महिला को घायल कर दिया। घटना के दौरान महिला रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरी। जिसे सिर में गंभीर चोट आई। आनन फानन में महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कल्याण सिंह मार्को 50 वर्ष ने सूचना दी कि वह मगरधा बीजाडाण्डी मण्डला का निवासी है। घर से मजदूरी करने जबलपुर अपनी पत्नि के साथ बस में बैठकर आया था और बिलहरी में उतरने के बाद पैदल वह एवं पत्नि श्रीमति रूपवती बाई मार्को 44 वर्ष रोड किनारे किनारे जा रहे थे। मिलेट्री डेरी के पास एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड सी 2062 के चालक ने उसकी पत्नि को टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नि गिर बेहोश होकर रोड में गिरी। पीडि़ता को तत्काल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया । लेकिन देर रात उसकी पत्नि श्रीमति रूपवती बाई की मौत हो गयी है।