जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ब्रेकिंग : बरखेड़ा भोपाल की वरिष्ठ लिपिक रिश्वत लेते पकड़ी गई

भोपाल यश भारतl लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेने के जुर्म में लेखा शाखा संकुल केंद्र कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
लेखा शाखा संकुल केंद्र की रानी शर्मा ने 25000 लेते पकड़ी गई है मामले की जांच जारी है l
जानकारी अनुसार संकुल शाखा केंद्र की लिपिका के खिलाफ लिओलिना इक्का ने शिकायत दर्ज कराई थी । इक्का 2024 में रिटायर हो रही हैं, जो सहायक शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला पिपलिया पेंदे खां में पदस्थ है, जिनसे लिपिक ने पेंशन संबंधी दस्तेवेज आगे बढ़ने पैसे मांगे थे। डी एस पी संजय शुक्ला के नेतृत्व में विशेष दल ने कार्यवाही की ।