बेकाबू कार चालक ने वृद्ध को मारी टक्कर : पुलिस ने दबोचा तो मिली पिस्टल, कारतूस और 50 नशीली टेबलेट

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में एक बेकाबू कार चालक ने सायकिल सवार वृद्ध को सीधी टक्कर मार दी। जिसके बाद मोके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिसके कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक चाकू सहित पचास नशीले टेलबेल जब्त की गईं है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि छोटी बजरिया गढ़ा निवासी शेख नसीर 60 वर्ष जो सब्जी का ठेला लगाता है, त्यौहार के लिये सिटी से सामान लेकर मेहता पेट्रोल पम्प से होते हुये बजरिया तरफ जा रहा था। वह जैसे ही कछपुरा ब्रिज के पास लिंक रोड पहुंचा तभी कार क्रमांक एमपी 20 टी 9796 के चालक ने लेबर चैक तरफ से तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया एवं चैराहेे में लगे एक फ ल के ठेले को टक्कर मारता हुआ शेख नसीर की साइकिल तरफ आ गया, तो शेख नसीर सायकल छोड़कर भागा। कार चालक साईकिल के ऊपर से होते हुये आगे बढ़ गया। जिससे साईकिल छतिग्रस्त हेा गयी और पास ही हमराह बल के मौजूद चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम द्वारा कार चालक रज्जू उर्फ राजेश पटैल 24 वर्ष निवासी मेहता पेट्रोल पम्प के सामने मदनमहल को दबोचा गया। कंडेक्टर सीट पर सामने 1 पिस्टल एवं 2 वीवो कम्पनी के मोबाइल रखे मिला, पिस्टल चैक करने पर पिस्टल की मैगजीन में 3 कारतूस लोड मिले, राजेश पटेल को ड्रायवर सीट से बाहर निकालते हुये तलाशी लेने पर राजेश पटेल एक बटनदार चायना चाकू एवं दूसरी जेब में एक रूमाल जिसमें नाईट्रापेजाम टेबलेट के 5 स्ट्रिप कुल 50 टेबलेट एवं 50 रूपये का नोट रखे मिला। राजेश पटेल से 1 पिस्टल, 3 कारतूस, 1 चायना चाकू, 50 नशीले टेबलेट, नगद 50 रूपये एवं कार क्रमंाक एमपी 20 टी 9796 जब्त करते अपराध पंजीबद्ध कर सघन पूछताछ जारी है।