बाइक सवार दंपत्ति को केप्शूल ट्रक ने कुचला : महिला की मौत
ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक बहक गई और पीछे बैठी संगीता सेन सड़क पर गिरकर पहिए की चपेट में आ गई

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा स्थित बैंक में छटवीं कक्षा में पढऩे वाली बेटी का खाता खुलावने जा रही मां को बैंक पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई और पिता एवं बेटी को गंभीर चोट आर्इं हैं। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक भैरोघाट निवासी प्रमोद सेन,पत्नी संगीता सेन 37 साल एवं 12 वर्षीय बेटी साक्षी को बाइक क्रमांक एमपी 20 एनपी 0125 से लेकर शहपुरा स्थित बैंक जा रहा था। बताया जाता है कि दंपती बेटी साक्षी का बैंक में खाता खुलवाने घर से करीब 11:30 बजे निकले थे। 12 बजे के आसपास वह शहपुरा पीडब्ल्यूडी मार्ग पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे कैप्शूल ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचआर 4322 के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक बहक गई और पीछे बैठी संगीता सेन सड़क पर गिरकर पहिए की चपेट में आ गई। हादसे में घायल प्रमोद और संगीता को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।