बरेला हत्याकांड : प्रेमसंबंधों में तकरार के बाद प्रेमिका की कर दी हत्या : शादीशुदा जिंदगी जी रहा था आरोपी, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। बरेला की गौर चौकी अंतर्गत मंगेली ग्राम के पास नर्मदा पुल के पास खड़ी कार में एक युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई जारी है। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि मृतिका और आरोपी के बीच करीब तीन वर्ष से प्रेम संबंध थे। लेकिन आरोपी युवक पहले से शादीशुदा था। जिसकी शादी करीब 6 वर्ष पहले ही हो चुकी थी। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था और घटना स्थल पर भी दोनों का विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने मृतिका को शूट कर दिया। बहरहाल पुलिस को अंशका है कि आरोपी ने मृतिका को गोली मारने के बाद नर्मदा में छलांग लगा दी। जिसके बाद पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। पहली टीम नर्मदा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है तो वहीं दूसरी टीम आरोपी के घर और रिश्तेदारों से पूछताछ कर, जगह-जगह दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि मौके पर पहुँची गौर पुलिस चौकी ने देखा कि कार के पीछे एक युवती का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। उसके पास एक न्यूज चैनल की माइक आईडी भी रखी हुई है। युवती के पास कार की चाबी भी रखी हुई थी। गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा के मुताबिक गश्त के दौरान नर्मदा पुल के ऊपर कार क्रमांक एम.पी 20 सी.जे 9414 खड़ी हुई थी। कार के बाजू में चप्पल उतरी हुई थी और एक मोबाईल कार के उपर रखा हुआ था। कार की पिछली सीट पर युवती मृत अवस्था में पडी थी उसके शरीर से खून निकल रहा था। कार में आगे की सीट के पास पिस्टल एवं एक खाली खोखा तथा एक माईक आई.डी जिसमें आज तक 24-7 लिखा हुआ था।
आरोपी की तलाश जारी
उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि युवती की पहचान अनिभा केवट 25 वर्ष निवासी जोगी नगर रामपुर के रूप मे हुई वही कार बजरंग नगर रांझी निवासी विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। कार के मालिक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि इंद्रा नगर रांझी निवासी दोस्त बादल पटेल उससे सुबह कार मांगकर ले गया था। घटना के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बरेला थाना पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से बादल पटेल भी फ रार बताया जा रहा है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।