फ्लाईओव्हर में बाधा बनी डॉक्टर लाल पैथोलॉजी की बिल्डिंग का आधा हिस्सा जमीदोज : टेलीग्राफ फैक्ट्री गेट नंबर 2 के पास ननि की कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम द्वारा फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बाधा बन रहे भवनों को हटाने का काम जारी है। जिसके चलते आज रविवार को रानीताल से मदन महल की ओर जाने वाले मार्ग पर टेलीग्राफ फैक्ट्री गेट नंबर 2 के पास बनी डॉक्टर लाल पैथोलॉजी की बिल्डिंग के कुछ हिस्से को नगर निगम दल द्वारा तोड़ा गया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
जानकारी अनुसार ननि दस्ते ने बताया कि डॉक्टर लाल पैथोलॉजी की बिल्डिंग मालिक को पूर्व में भी नगर निगम द्वारा कई बार भवन तोडऩे को लेकर नोटिस दिए गए थे लेकिन भवन स्वामी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके बाद नगर निगम के अमले द्वारा भवन को तोडऩे की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ-साथ पुलिस का बंदोबस्त भी मौजूद रहा । फ्लाईओवर के साथ-साथ सेंटर पॉइंट से दोनों तरफ 15-15 मीटर सड़क का निर्माण होना है जिसको लेकर अवरोध बन रहे भवनों व अन्य निमार्णों को हटाया जा रहा है जिस कारण यह कार्रवाई की गई और आगे भी कई स्थानों पर नगर निगम द्वारा ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।