कटनीमध्य प्रदेश

पोसरा वेयर हाउस के पास दो आरोपियों से मिला से मिला गांजा, तस्करी के पहले कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

कटनी, यशभारत। कोतवाली एवंं कुठला पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों में मुखबिरों की सूचना पर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस ने जहां पोसरा वेयरहाउस के पास दो आरोपियों से एक लाख 60 हजार रूपए कीमती 15 किलो 511 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया तो वहीं कुठला पुलिस ने हरदुआ पुलिस सहायता केन्द्र के सामने मेन रोड मोटर साइकिल से गांजे की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 75 हजार रूपए कीमती 5 किलो 840 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद करते हुए मामला दर्ज किया है। इस संबंध में कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब सवा 9 बजे मुखबिरों से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोसरा वेयरहाउस के पास दो व्यक्ति गांजा की तस्करी करने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर सुरेन्द्र सिंह पिता नारायण सिंह निवासी ग्राम ननौरा थाना पीपट जिला छतरपुर एवं सत्या मेहर पिता वृन्दावन मेहर निवासी पुरूमुण्डा थाना मोनीमुण्डा जिला बौध्द उड़ीसा को हिरासत में लेकर पूछताछ की एवं उनके पास से 15 किलो 511 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रूपये आंकी गई है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 8./20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कुठला टीआई अभिषेक चौबे ने बताया कि बीती रात मुखबिरों से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदुआ पुलिस सहायता केन्द्र के सामने मेन रोड एक व्यक्ति गांजा की तस्करी करने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर अमन सोनी पिता स्वए. रामखिलावन सोनी निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईन बिलासपुर छत्तीसगढ़़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की एवं उसके पास से एक मोटर साइकिल एफएएजेड सीजी 10 बीएल कीमती करीवन 1 लाख 60 हजार एवं काले रंग के पिट्ठू बैग में 75 हजार रूपए कीमती 5 किलो 840 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8./20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button