जबलपुरमध्य प्रदेश
पैसों के लेनदेन पर युवक को घोंप दिया चाकू : घर से बुलाकर दिया वारदार को अंजाम, युवक अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के ककरैया तलैया में एक युवक को घर से बुलाकर आरोपी ने पहले तो जमकर मारपीट कर दी और फिर दबोचकर चाकू घोंप दिया। शोर होने पर आरोपी पीडि़त युवक को वहीं मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल ेमें भर्ती किया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमित बाल्मीकी पिता आशाराम बाल्मीकी 29 साल निवासी ककरैया तलैया ने बताया कि नितिन जैसवाल ने पुरानी रंजिश के चलते उसे घर से बुलाकर गालीगलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट करते हुए चाकू जैसे नुकीले हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।