
बुरहानपुर, यशभारत। आपने चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए देखा होगा। इधर बुरहानपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। हिंदू संगठन के पदाधिकारी और निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर प्रियंक सिंह गधे पर बैठकर रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पर पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रियंक ने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हो गए है और जनता को गधा बना रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया।
बुधवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की धर्मपत्नी दुर्गेश्वरी देवी और भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस सहित 11 और प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा है। इन्हें मिला कर अब नामांकन फार्म खरीदने वालों की संख्या 27 हो गई है। नंदू भैया के पुत्र हर्षवर्धन के बाद उनकी पत्नी द्वारा निर्दलीय नामांकन फार्म लिए जाने से राजनीतिक हल्के में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
इधर कांग्रेस प्रत्याशी ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा ने गुरुवार को नामांकन फार्म जमा करने की घोषणा की है। इस दौरान बड़ी रैली निकालने की तैयारी की गई है। भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस के भी गुरुवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन फार्म जमा करने की खबर है, लेकिन देर शाम तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।
इन्होंने खरीदा नामांकन फार्म
बुधवार को जिन लोगों ने बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से नाकांकन फार्म खरीदा है, उनमें निर्दलीय रूप से दुर्गेश्वरी देवी, भूषण पाठक, भीका पासी और मुशर्रत हुसैन शामिल हैं। भाजपा से अर्चना चिटनिस तो कांग्रेस व निर्दलीय रूप में हेमंत पाटिल व अधिवक्ता मोह. हनीफ खान ने नामांकन फार्म लिया है।
इसी तरह बसपा से सुनी नाइके व मनोज रघुनाथ, आप से त्रिलोक जैन और रियाज फारुख ने नामांकन फार्म लिया है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है। लिहाजा आज से अगले तीन-चार दिन रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में भीड़ भाड़ वाला माहौल बना रहेगा।