जबलपुरमध्य प्रदेश
पेट्रोल पंप में तीन अज्ञात बदमाशों ने मचाया आतंक : बाइक सवार को दबोचकर की जमकर मारपीट

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत होंडा पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पाद मचाते हुए एक बाइक सवार युवक को दबोचकर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अंकज चावला पिता द्वारका प्रसाद 22 साल पंचशील नगर रामपुर का निवासी है। जिसने शिकायत करते हुए बताया कि वह पेट्रोल पंप गया था। वहां अज्ञात तीन युवकों ने उससे गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी । जिससे वह घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।