माघ पूर्णिमा पर गौरी घाट और तिलवारा घाट पर श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना और दान पुण्य

माघ पूर्णिमा पर गौरी घाट और तिलवारा घाट पर श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना और दान पुण्य
जबलपुर, यश भारत। माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज गौरी घाट और तिलवारा घाट पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। श्रद्धालु नर्मदा जी में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना और दीपदान कर रहे हैं। घाटों पर भक्ति और आस्था का आलौकिक दृश्य देखने को मिला।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन भगवान श्री हरि गंगाजल में वास करते हैं, इसलिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है। नर्मदा तट पर उमड़ी भीड़ ने इस मान्यता को और भी सजीव कर दिया। श्रद्धालुओं ने नर्मदा जी के चरणों में दीप समर्पित कर अपने कष्टों से मुक्ति और सुख-समृद्धि की कामना की।
माघ पूर्णिमा पर दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है। पंडित अभिषेक उपाध्याय गौरी घाट, जबलपुर ने बताया कि माघ पूर्णिमा के दिन किए गए दान का फल कई गुना अधिक प्राप्त होता है। इस दिन का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत बड़ा है, इसलिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में घाटों पर आकर पूजा-पाठ करते हैं।